Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मानव संपदा पोर्टल पर कौन-कौन सा डाक्यूमेंट अपलोड करना है इसे देखें

मानव संपदा पोर्टल पर 31 जुलाई तक मानव संपदा पोर्टल पर सूचनाएं नहीं अपलोड करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का वेतना रुकेगा। जिले में लगभग 1200 से अधिक शिक्षकों ने अभी तक सूचनाएं अपलोड
करने में लापरवाही की है। बेसिक शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निदेशालय की ओर से पहले 15 जुलाई तक सभी शिक्षकों को अपना दस्तावेज अपलोड करने का समयदिया गया था। लेकिन इस निर्धारित समय तक विभाग के लगभग 1200 से ज्यादा शिक्षकों ने विभाग के पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड नहीं की हैं। अब सभी शिक्षकों को सख्त चेतावनी देते हुए विभाग ने 31 जुलाई तक का अंतिम समय दिया है। अब बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन शिक्षकों ने इस काम को पूरा नहीं किया है उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए। 31 जुलाई तक काम पूरा न करने वाले शिक्षकों की सूची तैयार करके विभाग को भेजी जाएगी और उनका वेतन तत्काल प्रभाव से रोका जाएगा।

सर्वर में आईं दिक्कतें 
विभाग के शिक्षकों ने बताया कि रविवार को मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने के दौरान शिक्षकों को समस्याएं आई | जिसके कारण दस्तावेज अपलोड करने का कार्य पूरा नहीं सका | हालांकि विभागीय अधिकारियों का मानना है कि रविवार का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में शिक्षक इस कार्य को पूरा करने में जुटे थे ।जिस कारण सर्वर पर लोड बढ़ने के कारण स्पीड स्लो हो गई। 

मानव संपदा पर सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से मांगी गई सूचनाएं देनी होंगी। कार्य में लापरवाही करने वाले शिक्षकों को खिलाफ वेतन रोकने के साथ ही सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी
  • मानव संपदा पोर्टल पर कौन-कौन सा डाक्यूमेंट अपलोड करना है इसे देखें
  • शिक्षक - कर्मचारी मानव सम्पदा पर क्या और कैसे डॉक्युमेंट्स उपलोड करें? यहां देखें डिटेल्स
  • मानव संपदा पोर्टल पर 100 kb की फ़ोटो बनाने के लिए आप इस एप का प्रयोग कर सकते हैं जो बहुत ही आसान है
  • अंकपत्र व प्रमाणपत्र मानव सम्पदा पोर्टल पर कैसे करे अपलोड, देखें पूरा प्रोसेस
  • मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोड़ करने की प्रक्रिया जो रुकी हुई थी उसे पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है

latest updates

latest updates

Random Posts