Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक और प्राचार्य के पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी, अधियाचन मिलने का इंतजार

प्रयागराज। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बीच उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) दो बड़ी भर्तियों की तैयारी में जुटा है। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य एवं असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों पर व्यापक पैमाने पर भर्ती होनी है। इनमें प्राचार्य के 290 पद और असिस्‍टेंट प्रोफेसर के 3900 पद शामिल हैं। प्राचार्य पद पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित की जा चुकी है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आयोग को उच्च

शिक्षा निदेशालय से अधियाचन मिलने का इंतजार है। हालांकि प्राचार्य भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 11 अक्तूबर को प्रस्तावित है। हालांकि इससे पहले भी तीन बार परीक्षा की तिथि घोषित को जा चुकी है लेकिन आयोग को हर बार परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। दो बार तो लॉकडाउन के कारण परीक्षा नहीं कराई जा सकी। सबसे पहले एक मार्च को लिखित परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया गया था। लेकिन, परीक्षा एजेंसी बदले जाने के कारण एक मार्च को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद 29 मार्च को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया लेकिन इस बार लॉक डाउन के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई और परीक्षा की अगली तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की गई। लॉक डाउन जारी रहने के कारण 19 अप्रैल को भी परीक्षा नहीं कराई जा सकी। अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 290 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरुष के 134 एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय महिला के 30 पद और स्नातक महाविद्यालय पुरुष के 105 एवं स्नातक महाविद्यालय महिला के 21 पद शामिल हैं। दूससे ओर, आयोग असिस्‍टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों पर भर्ती शुरू करने के लिए अधियाचन मिलने का इंतजार कर रहा है। ब्यूरो

latest updates

latest updates

Random Posts