Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 भर्ती में अनियमितता ,भ्रष्टाचार, CBI जाँच ,परीक्षा निरस्त संबंधी याचिका की सुनवाई आज...

कोर्ट नंबर- 25 क्रम संख्या-76 याचिका संख्या-9853/2020
मैं बंटी पांडेय आप लोगों को बताना चाहता हूं कि 69000 शिक्षक भर्ती में जो धांधली हुई थी उसकी याचिका 9853/2020 की सुनवाई आज लखनऊ खंडपीठ में अजय कुमार ओझा के नाम से कोर्ट नंबर 25 में जस्टिस राजेश सिंह चौहान जी की बेंच पर Additional Cause लिस्ट में क्रम संख्या 76 पर लगी हुई है। हम लोगों की तरफ से अधिवक्ता नूतन ठाकुर जी हैं जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रही हैं।इस 69000 शिक्षक भर्ती में जो धांधली हुई थी उसके पूरे साक्ष्य लगा दिए गए हैं जो अकाट्य साक्ष्य हैं।साक्ष्य को देखकर कोई भी आंकड़ा लगा सकता है कि परीक्षा निश्चित रूप से रद्द होगी।पेपर दुबारा होने की प्रबल संभावना।कल सुनवाई होने की सम्भावना कम है लेकिन अगर  कुछ नही सुने जाते हैं तो संभवत लंच के बाद सुनवाई हो सकती है। क्योंकि फ्रेश केस सुनने के बाद एडिशनल केस की सुनवाई होगी।आप लोग धैर्य बनाये रखिये जीत सत्य की होगी।
सत्यमेव जयते
आपके संघर्ष का साथी
बंटी पाण्डेय (छात्रहितैषी)
9716835455


latest updates

latest updates

Random Posts