प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने शासन के अधीन विभिन्न विभागों में 328 पदों की भर्ती निकाली है। सभी पदों पर चयन सीधी भर्ती के तहत किया जाएगा, अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है।
आयोग की वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। आयोग ने भर्ती का नोटीफिकेशन व पदवार संख्या घोषित कर दी है, विस्तृत विज्ञापन आवेदन के साथ ही अभ्यर्थी देख सकेंगे। अभ्यर्थी 21 दिसंबर तक ऑनलाइन शुल्क बैंक में जमा कर सकेंगे, जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 दिसंबर तय की गई है।आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि सीधी भर्ती में सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। आफलाइन व अन्य माध्यमों से आने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
इन विभागों में निकली है भर्ती
1. उत्तर प्रदेश गृह (पुलिस) विभाग (उत्तर प्रदेश रेडियो सेवा) में सहायक रेडियो अधिकारी। 2. उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर। 3. लोक निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद्। 4. चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में सहायक आचार्य (विभिन्न विशिष्टता) 5. प्रशासनिक सुधार निदेशालय में शोध अधिकारी 6. चिकित्सा शिक्षा (होम्योपैथिक) विभाग में प्रवक्ता