Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब परिषदीय स्कूलों के शिक्षक करेंगे अनुलोम-विलोम

 प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए योगाभ्यास प्रतियोगिता कराई जाएगी। विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षकों को अनुलोम-बिलोम, कपालभाती, भस्विका, उदगीथ, उज्जाई आसन करने होंगे।


यह प्रतियोगिता पंचायत स्तर से शुरू होकर ब्लाक एवं जिला स्तर के साथ प्रदेश स्तर पर कराई जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा की ओर से खंड शिक्षाधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया कि जिले के सभी पंचायतों के विद्यालयों में यह प्रतियोगिता 28 नवंबर को होगी। विकास खंड स्तर पर दो दिसंबर को बहादुरपुर, सैदाबाद, हंडिया, धनुपुर, प्रतापपुर, तीन दिसंबर को कप बहरिया, मऊआइमा, होलागढ़, सोरांव, चार दिसंबर को कौड़िहार-1, डरहार-2, चाका, जसरा, शंकरगढ़, नगर क्षेत्र एवं पांच दिसंबर को करछना, मेजा, उरुवा, मांडा, कोरांव, कौधियारा के बीआरसी पर प्रतियोगिता होगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts