अप्रैल-मई में होंगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं, 15 जून तक आएंगे परिणाम

 लखनऊ। प्रदेश में राज्य विश्वविद्यालयों की स्नातक और स्नातकोत्तर की वार्षिक परीक्षाएं अप्रैल-मई में कराई जाएंगी। परीक्षा परिणाम 15 जून तक घोषित किए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को शैक्षिक

कलैंडर के अनुसार समय पर परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पठन-पाठन कैलेंडर के अनुसार निर्धारित समय से करीब एक महीने विलंब से शुरू हुआ है। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कक्षाओं का संचालन सामान्य दिनों की तरह संभव नहीं हो पा रहा है। कुछ विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया भी नवंबर तक जारी रही है। लिहाजा पाठ्यक्रम भी समय पर पूरा होना मुश्किल है। कुछ विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम कम करने पर भी विचार कर रहे हैं। विभाग को अपर मुख्य सचिव मोनिका एस. गर्ग ने बताया कि सभी विश्वविद्यालय अपनी व्यवस्थाओं के अनुसार परीक्षा का कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं। 



पंचायत चुनाव का भी रहेगा असर 
उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मार्च में पंचायत चुनाव प्रस्तावित होने के कारण विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं प्रभावित हो सकती है। परीक्षाएं अप्रैल से शुरू कर मई के अंत तक पूरी कराई जाएंगी।