सहायक शिक्षक भर्ती के दौरान आरक्षण में गड़बड़ी का आरोप लगाते दर शनिवार को अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आवास का घेराव किया प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि बेसिक शिक्षा के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आरक्षण के साथ खिलवाड़ हुआ। 69 हज़ार सहायक शिक्षक भर्ती के मामले को लेकर
अभ्यार्थी कई दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय को शुक्रवार घेरने के बाद शनिवार सुबह तमाम अभ्यर्थी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर जमा हो गए। शांतिपूर्ण तरीके से अभ्यर्थियों ने यहाँ हाथ जोड़ कर उन्हें भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग की। आरोप थाकि ओबीसी और एससी वर्ग की हजारों सीट सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दे दी गई। यही वजह है कि ओबीसी और एससी वर्ग को उनका पूरा आरक्षण नहीं मिल पाया। कुछ अभ्यर्थियों का आरोप था कि उनको जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया से बाहरकिया जा रहा है। कई अभ्यर्थियों ने प्राप्तांक गलत भरे तो कई ने जेंडर गलत लिखने के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया। जबकि इसमे सुधार हो सकता है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगायाकि बेसिक शिक्षा के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उनका हक नहीं मिल पाया है।