Advertisement

कल हो सकती है बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री मंगलवार को देशभर के शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे

 नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को देशभर के शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की 2021 की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी की जा सकती है।



दरअसल, कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने समय पर परीक्षा कराने को लेकर पहल की है। इसके तहत केंद्रीय मंत्री निशंक वेबिनार के माध्यम से देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ अलग-अलग तारीखों पर संवाद करेंगे। वह विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाली परीक्षाओं की समीक्षा भी करेंगे।

UPTET news