प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों को भरने के लिए भर्ती न निकलने पर प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी व्याप्त है। भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन करेंगे। छात्र अधिकारियों की ढुलमुल कार्यप्रणाली से नाराज हैं। इसके मद्देनजर आंदोलन की राह पकड़ने का निर्णय लिया है।
प्रतियोगी मुकेश का कहना है कि 2016 के बाद से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का कोई विज्ञापन नहीं निकला, जबकि निदेशालय को अलग-अलग विषयों का 3,900 पदों का ब्योरा मिल चुका है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को 2016 पद का अधियाचन भेजा गया है। लेकिन, उसके आरक्षण में अभी तक पेच फंसा है। निदेशालय व आयोग के अधिकारी आरक्षण का मामला एक-दूसरे के ऊपर टाल रहे हैं। लेकिन, निस्तारण करने को कोई आगे नहीं आ रहा है। इससे भर्ती लटकी है।