लखनऊ : आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश के एक मंत्री ने इंटरनेट मीडिया पर दिल्ली के स्कूलों के बारे में गलत जानकारियां पोस्ट की हैं। सिंह ने कहा कि ट्वीट की गईं फोटो काफी पुरानी हैं। इससे दिल्ली के स्कूलों की खराब छवि दिखाने की झूठी व नाकाम कोशिश की गई है। सिंह ने बताया कि यह तस्वीरें वर्ष 2015 की हैं और इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्कूलों का कायाकल्प कर दिया है।
