मैनपुरी। शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को शिक्षामित्रों की समस्याओं के संबंध में बीएसए विजय प्रताप सिंह से मुलाकात की। बीएसए को अवकाश के संबंध में हाल ही में जारी किए गए शासनादेश की प्रति सौंपी। नवंबर माह की उपस्थिति खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय से भिजवाए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष
विनीत प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से मुलाकात की। बोएसए को दो दिसंबर को निदेशक स्कूली शिक्षा की ओर से शिक्षा मित्रों के अबकाश को लेकर जारी शासनदेश की प्रति सौंपी। इसमें मांग की कि जिले में भी इस आदेश का पालन कराया जाए। नए आदेश में चार दिन तक का अवकाश प्रधानाध्यापक के माध्यम से स्वीकृत की बात कही गई है। शिक्षा मित्र प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से कहा कि नवंबर माह की शिक्षा मित्रों की उपस्थिति अभी तक खंड शिक्षाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई है इस कारण उन लोगें का नवंबर माह का मानदेय जारी नहीं हो पा रहा है। बीएसए ने प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं को निस्तारण का भरोसा दिलाया। बीएसए से मिलने वालों में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शुभम शक्ति भदौरिया, जिला संयुक्त मंत्र अनुराग मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष मैनपुरी अजय यादव आदि लोग शामिल थे।