02 चक्र में हुई 69000 भर्ती के कारण कुछ सीनियर तो कुछ हुए जूनियर

 69 हजार शिक्षक भर्ती में दो चक्रों में हुई भर्ती के कारण कुछ शिक्षक सीनियर तो कुछ शिक्षक जूनियर हो जाएंगे। अंतरजनपदीय तबादलों में शिक्षक अपनी वरिष्ठता खो देते हैं। जब वे स्कूल पहुंचते हैं तो वहां सबसे जूनियर माने जाते हैं। 69 हजार शिक्षक भर्ती में लगभग 28 हजार शिक्षक पहले तैनात हो चुके हैं। 




स्थानांतरित होकर पहुंचे शिक्षक इनसे जूनियर हो जाएंगे जबकि 69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चक्र में नियुक्त लगभग 35 हजार शिक्षकों को अभी तक स्कूल आवंटन नहीं मिला है। ये न सिर्फ अपने ही बैच के शिक्षकों से जूनियर हो जाएंगे बल्कि स्थानांतरित होकर स्कूल पहुंचे शिक्षकों से भी जूनियर होंगे।