नए साल पर 116 आइएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा,ये अधिकारी बने प्रमुख सचिव

 लखनऊ : भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के उप्र काडर के 116 अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिला है। इनमें से 1996 बैच के सात अधिकारी प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं। वहीं 2005 बैच

के 12 अधिकारी सचिव रैंक में प्रमोट हुए हैं, जबकि 2008 बैच के 20 व 2007 बैच के एक अधिकारी को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है। इनके अलावा 2012 बैच के 58 अफसरों को पहली जनवरी से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान और 2017 बैच के 18 अधिकारियों को वरिष्ठ समय वेतनमान में प्रोन्नत कर दिया गया है। इन सभी अफसरों की प्रोन्नति के आदेश शुक्रवार को नियुक्ति विभाग ने जारी कर दिए हैं।



यह सचिव रैंक में हुए प्रमोट : विशेष सचिव से सचिव स्तर पर 2005 बैच के जिन 12 अफसरों को प्रमोट किया गया है, उनमें मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह भी शामिल हैं। इनके अलावा कंचन वर्मा, गो¨वद राजू एनएस, जितेंद्र बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह पटेल, राकेश कुमार सिंह-प्रथम, दिनेश कुमार सिंह, शमीम अहमद खान, नरेंद्र शंकर पांडेय, डॉ.अजय शंकर पांडेय और योगेश्वर राम मिश्र भी सचिव रैंक में प्रोन्नत हुए हैं। कर्नाटक में प्रतिनियुक्ति पर गए इसी बैच के डॉ.लोकेश एम. को भी सचिव रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। इन अफसरों को अब सुपरटाइम वेतनमान (1,44,200-2,18,200 रुपये) मिलेगा। एंट्री पूरी न होने के कारण इसी बैच के गुर्राला श्रीनिवासुलु और दिग्विजय सिंह के प्रमोशन आदेश जारी नहीं हुए हैं।

इन्हें मिलेगा सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान : 2008 बैच के 20 अफसर जो जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव से सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान (1,23,100-2,15,900 रुपये) में प्रोन्नत किये गए हैं, उनमें किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, डॉ.सरोज कुमार, के.विजयेंद्र पांडियन, पवन कुमार, डॉ.काजल, अमृत त्रिपाठी, बी.चंद्रकला, अनिल ढींगरा, राजेश कुमार-प्रथम, बालकृष्ण त्रिपाठी, चंद्र भूषण सिंह, सर्वज्ञ राम मिश्र, सहदेव, विमल कुमार दुबे, सुखलाल भारती, वेदपति मिश्र व राधेश्याम मिश्र शामिल हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात इस बैच के कुमार रविकांत सिंह और विद्या भूषण को भी प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है, जबकि इसी बैच की भावना श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व अखिलेश सिंह की एंट्री पूरी न होने के कारण इनके प्रमोशन के आदेश जारी नहीं हुए हैं। इनके अलावा 2007 बैच के अधिकारी अभय को उनके बैच के अन्य अधिकारियों की तरह पहली जनवरी, 2020 से नोशनल और कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से वास्तविक पदोन्नति दी है।

अधिकारी बने प्रमुख सचिव और 12 सचिव रैंक में प्रमोट, 21 को मिला सेलेक्शन ग्रेड, 58 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक और 18 को वरिष्ठ समय वेतनमान

1996 बैच के धीरज साहू, अनीता सी.मेश्रम, अनिल गर्ग, एम.देवराज, सुभाष चंद्र शर्मा और वी.हेकाली ङिामोमी सचिव से प्रमुख सचिव बन गए हैं। अब इन्हें एबव सुपरटाइम वेतनमान (1,82,200-2,24,100 रुपये) मिलेगा। इसी बैच के नीतीश्वर कुमार जो जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के प्रमुख सचिव हैं, उन्हें वर्तमान पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।