लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं अप्रैल में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। 31 मार्च तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया खत्म होगी और इसके बाद अप्रैल में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद को परीक्षा कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
14 जनवरी को उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीबीएसई बोर्ड पहले ही चार मई से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं कराने की घोषणा कर चुका है। ऐसे में यूपी बोर्ड इससे पहले अप्रैल में ही इम्तिहान शुरू करेगा। परीक्षाएं 15 दिन के भीतर ही खत्म करने की तैयारी की जा रही है।