वह सभी शिक्षक साथी जिनका अंतर्जनपदीय स्थानांतरण अपने वरीयता जनपद में हो गया वह निम्न प्रक्रिया पूरी करेंगे

 वह सभी शिक्षक साथी जिनका अंतर्जनपदीय स्थानांतरण अपने  वरीयता जनपद में हो गया वह निम्न प्रक्रिया पूरी करेंगे


चार सेट पत्रावली जिसमें निम्नांकित अभिलेख होने चाहिए.


1) कार्यमुक्ति का प्रोफार्मा।
2)अदेय प्रमाण पत्र।
3) स्थानांतरण आदेश
4) नियुक्ति आदेश
5) कार्यभार ग्रहण आख्या
6) पदोन्नति आदेश ,समायोजन आदेश
7) सभी सत्यापन आदेश।
8) स्थानांतरण हेतु भरे गए आवेदन पत्र की प्रति 
9)सभी शैक्षिक अभिलेख
10) जाति प्रमाण पत्र 
11) निवास प्रमाण पत्र
12) जिस आधार पर स्थानांतरण लिया गया है वह अभिलेख (यदि कोई हो)


आप सभी साथी उपरोक्त सभी 4 प्रति में पत्रावली बनाकर तैयार रखें।