प्रयागराज। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में जारी उत्तर कुंजी में बिवादित तीन से चार प्रश्नों पर निर्णय नहीं होने से परेशान शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों शनिवार को सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान
शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का आरोप था कि हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की गलती की सजा भुगत रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना था कि उत्तर कुंजी में विवादित प्रश्नों पर निर्णय नहीं होने से वह लगातार कोर्ट,
बेसिक शिक्षा परिषद एवं सरकार का चक्कर लगा रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों का कहना था कि बेसिक शिक्षा
परिषद की ओर से दो बार भर्ती प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद भी आठ से 10 हजार सीटें खाली हैं। मांग की कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी विवादित प्रश्नों पर निर्णय लेकर तीसरी काउंसलिंग करवा खाली पदों को भरें।