गोरखपुर। 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के दूसरे चरण के तहत जिले में तैनाती हासिल करने वाले 617 नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण चार जनवरी से डायट परिसर में होगा। डायट प्राचार्य भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण अलग अलग बैचों में 21 जनवरी तक चलेगा। सभी शिक्षकों के छह अलग-अलग बैच में बांटा गया है, जिन्हें डायट के रवींद्रालय व राधाकृष्णन हाल में प्रशिक्षित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को अपने साथ नियुक्ति पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण सुबह 9.30 से सायं 4.30 बजे तक चलेगा।
0 Comments