प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग सीधी भर्तियों को तेजी से निस्तारित करा रहा है। इसके मद्देनजर अलग-अलग भर्तियों का साक्षात्कार एक जुलाई से शुरू हो रहा है। वहीं, जिन पदों के लिए आनलाइन आवेदन हुए हैं, उन्हें समस्त दस्तावेज आफलाइन भेजना होगा। आफलाइन आवेदन का प्रपत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रम चिकित्सा सेवाएं के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी एलोपैथ सामान्य चयन की भर्ती का विज्ञापन पांच सितंबर 2020 को निकला था। इसमें आनलाइन आवेदन करने वालों को स्पीड पोस्ट या आयोग में व्यक्तिगत आकर आफलाइन आवेदन जमा करना होगा।
नौ को होगा साक्षात्कार : प्रयागराज : लोकसेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल के तीन पदों के लिए आवेदन लिया था। सीधी भर्ती के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नौ जुलाई को लिया जाएगा।
0 Comments