सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए शनिवार से शुरू हो रही परीक्षा एसटीएफ और एलआईयू की निगरानी में होगी। शनिवार को टीजीटी जीव विज्ञान 2016 की परीक्षा मंडल मुख्यालय वाले जिलों में होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी जीव विज्ञान के 67005 अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश में 152 केंद्र बनाए हैं।
वहीं कोरोना के कारण 7 व 8 अगस्त को प्रशिक्षित स्नातक 2021 और 17 व 18 अगस्त को प्रवक्ता की लिखित परीक्षा पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में कराई जा रहा है। पहली बार टीजीटी-पीजीटी 2021 की परीक्षा सभी जिलों में कराए जाने के कारण उसमें सेंधमारी की आशंका भी बढ़ गई है। यही कारण है कि इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा को नकलविहीन और शुचितापूर्ण कराना अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है। शासन के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) समेत अन्य एजेंसियों को भी लगाया गया है।
टीजीटी 2016 से पहले आएगा 2021 का रिजल्ट
प्रयागराज। टीजीटी जीव विज्ञान 2016 की परीक्षा भले ही पहले हो रही है लेकिन परिणाम टीजीटी 2021 का पहले आएगा। दरअसल 2016 के विज्ञापन में टीजीटी में साक्षात्कार की अनिवार्यता थी लेकिन 2021 में टीजीटी से साक्षात्कार समाप्त कर दिया गया है। वैसे भी सुप्रीम कोर्ट ने 2021 की भर्ती 31 अक्टूबर से पहले करने के आदेश दिए हैं इसलिए इसका परिणाम पहले घोषित होगा। गौरतलब है कि चयन बोर्ड अब तक टीजीटी जीव विज्ञान 2011 का ही साक्षात्कार नहीं करा सका है।
0 Comments