69000 शिक्षक भर्ती : सत्यापन में बीएड की मार्कशीट निकली फर्जी, नोटस जारी कर मांगा जबाव

 69000 शिक्षक भर्ती के तहत सहपऊ के प्राथमिक विद्यालय गोलपुरा में नियुक्त किए गए शिक्षक की बीएड की मार्कशीट सत्यापन में फर्जी पाई गई है। संबंधित यूनिवर्सिटी ने अपनी सत्यापन रिपोर्ट में साफ कहा है कि शिक्षक ने उनके यहां से बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है। अब बीएसए ने शिक्षक को नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर जवाब मांगा है, अन्यथा संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

पिछले महीनों में शासन के निर्देश पर 69,000 शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग तीन चरणों में कराई गई, जिसमें जिले में करीब छह सौ से अधिक सहायक अध्यापकों को तैनाती मिली थी। काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों से स्व प्रमाणित प्रमाणपत्रों की छायाप्रति ली गई थी। नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सत्यापन के लिए भेजा गया है।

विकास खंड सहपऊ के प्राथमिक विद्यालय गोलपुरा में तैनात शिक्षक पंकज शर्मा पुत्र हरी मोहन शर्मा के बीएड की मार्कशीट फर्जी निकली है। श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलाजी एंड मेडिकल साइसेंज सिहोर (मध्य प्रदेश) ने बीएसए को सत्यापन रिपोर्ट भेजी है, जिसमें साफ कहा कि रोल नंबर 1401157414 वर्ष 2015 में विश्वविद्यालय में नामांकित नहीं है। छात्र पंकज शर्मा ने विश्वविद्यालय से बीएड की परीक्षा पास नहीं की। अंकपत्र को विश्वविद्यालय ने फर्जी करार दिया है।
सत्यापन रिपोर्ट में शिक्षक की बीएड की मार्कशीट को संबंधित विश्वविद्यालय ने फर्जी बताया है। इस आधार पर शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सात दिन के अंदर जवाब नहीं आता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
-शाहीन, बीएसए, हाथरस