सुलतानपुर)। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीते शनिवार को बालमपुर स्कूल पहंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अव्यवस्थाओं के साथ अध्यापक की घोर लापरवाही सामने आई है। सीनियर अध्यापक द्वारा साल भर में महज 31 दिन ही स्कूल पहुंचने पर नाराज हुए बीएसए ने कारण बताओ नोटिस भेजकर आख्या मांगी है।
24 जुलाई को बीएसए भर्देंया के बालमपुर जूनियर हाई स्कूल पहुंचे तो वहां की दुदंशा देख बिफर पड़े। स्कूल मे मौजूद इंचार्ज प्रधानाध्यापाा अजय विक्रम सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि सीनियर अध्यापक व एसआरजी पद पर तैनात राजकुमार तिवारी कभी विद्यालय नहीं आते न ही कोई सहयोग करते हैं।उनकी उपस्थिति देखी गयी तो वह साल भर में महज 31 दिन ही स्कूल पहुंचे हैं। बीएसए ने स्कूल सो रिपोर्ट लेकर उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर कागजात सहित लिखित जबाब तलब किया है। बीएसए ने नोटिस मे बताया है कि एसआरजी का कार्य है कि वह महीने में 15 दिन तक स्कूल मे अध्यापन करे । विद्यालय को सुंदर व व्यवस्थित बनाने का प्रथम कार्र एस आरजी का होता है। बीएसए ने वरिष्ठ शिक्षक राजकुमार तिवारी को अध्यापको का सहयोग न देने तथा स्कूल व्यवस्था न सुधारने पर कड़ी कार्रवायी को भी चेतावनी दी है। उन्होने कहा है कि आपकी जिम्मेदारी है कि स्कूल को माडल विद्यालय बनाया जाय लेकिन यह घोर लापरवाही की गयी है। जिरारो माडल बनने की जगह स्कूल कौ टाइल फर्श, दीवार, दरवाजा खिड़की सब टूटी हुई है।
0 Comments