69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में तैनात शिक्षक की बीएड की मार्कशीट निकली फर्जी, नोटिस जारी

 संवाद सहयोगी, हाथरस : 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में तैनात सहपऊ के प्राथमिक विद्यालय गोलपुरा के शिक्षक का बीएड का अंकपत्र सत्यापन में फर्जी निकला है। बीएसए ने सहायक अध्यापक को नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर जवाब देने को कहा है।

कुछ माह पूर्व सहायक अध्यापकों की भर्ती काउंसिलिग के जरिए कराई गई थी। इसमें करीब चार सौ से अधिक सहायक अध्यापकों को तैनाती मिली थी। काउंसिलिग के दौरान अभ्यर्थियों से स्व. प्रमाणित प्रमाणपत्रों की छायाप्रति ली गई थी। नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को बेसिक शिक्षा विभाग ने सत्यापन के लिए भेजे थे। सहपऊ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोलपुरा में तैनात सहायक अध्यापक पंकज शर्मा की बीएड का अंक पत्र फर्जी निकला है। सत्य साईं यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी एंड मेडिकल साइसेंस सीहोर (मध्य प्रदेश) ने बीएसए को सत्यापन रिपोर्ट भेजी है। जिसमें कहा गया है कि रोल नंबर 140111157414 विश्वविद्यालय में नामांकित नहीं है। कथित छात्र पंकज शर्मा ने विश्वविद्यालय से बीएड की परीक्षा पास नहीं की है। अंकपत्र को संस्थान ने फर्जी बताया है। इनका कहना है

सत्यापन रिपोर्ट में सहायक अध्यापक के बीएड अंकपत्र को संबंधित संस्थान ने फर्जी बताया है। उस आधार पर सहायक अध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। यदि सात दिन के अंदर जवाब नहीं आता है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

शाहीन, बीएसए, हाथरस।

फूड सेफ्टी वैन को देख बंद हुए बाजार

संसू, मुरसान : खाद्य विभाग की फूड सेफ्टी वैन को देख शुक्रवार को मुरसान के बाजार में खलबली मच गई। वैन को देख बाजार बंद हो गए। वैन ने कई दुकानों से सैंपल लिए। टीम ने वाहन रोकवाकर परचून की दुकान से दाल, हल्दी, धनिया, पानी की बोतल का सैम्पल चेक करने लिए लिया। इस छापेमारी अभियान से छोटा बाजार, बड़ा बाजार, आर्य समाज रोड, सब्जी मंडी, स्टेशन रोड की दुकानें बंद कर दुकानदार समय से पहले ही चले गए थे। दुकानदारों में छापेमारी से पूरे दिन खलबली मची रही।