69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग

 लखनऊ। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में उप्र. आरक्षण अधिनियम-1994 का उल्लंघन पाया है। सुनवाई के बाद राष्ट्रीय आयोग ने इस मामले में अंतरिम रिपोर्ट पारित की है।


बरेली की निधि गंगवार ने समन्बित शिकायत निवारण प्रणाली ( आईजीआरएस ) पर इस मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस शिकायत को राज्य पिछड़ा बर्ग आयोग को भेजा है। राज्य पिछड़ा बर्ग आयोग के सचिव ने शासन के पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग को पत्र लिखकर कहा है कि प्रकरण राष्ट्रीय पिछड़ा बर्ग आयोग की अंतरिम रिपोर्ट से संबंधित है। इस पर उप्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा कार्यवाही किया जाना अपेक्षित नहीं है।