लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इप्प्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर देश भर के कर्मचारी संगठनों ने प्रधानमंत्री और कैबिनेट सचिव भारत सरकार को ज्ञापन भेजकर महंगाई भत्ते की सभी किस्तों का एरियर सहित भुगतान करने और पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की rr साथ ही 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन में एक वेतन
वृद्धि को जोड़कर पेंशन निर्धारण की भी मांग रखी है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि जुलाई में निर्णय नहीं लिया गया तो देशभर के कर्मचारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा, महामंत्रो प्रेमचंद्र नें बताया कि बढ़ती महंगाई से कर्मचारियों को परिवार के दैनिक खर्चा चलाना कठिन हो रहा है। कर्मचारियों के ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है। इसलिए महंगाई भत्ते की किस्तों का भुगतान जरूरी है। कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति नहीं हो रही है। संगठन के सचिव अतुल मिश्रा ने कहा कि एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन की बहाली जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो दिवंगत कर्मचारियों के परिवार को कुछ भी नहीं मिलेगा
0 Comments