वाराणसी। 69000 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में चयनित 22 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अब विद्यालय में कार्यभार संभालने का इंतजार है। प्रदेश भर के छह हजार से ज्यादा शिक्षकों को 23 जुलाई को नियुक्ति पत्र मिल
चुका है, लेकिन अब वह विद्यालय आवंटित होने का इंतजार कर रहे हैं। विद्यालय आवंटन के पहले नवनियुक्त शिक्षकों को मेडिकल जांच क राकर प्रमाण पत्र विभाग में जमा करना था। जिले में अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत डिमोशन लेकर आए 15 शिक्षक व पारस्परिक स्थानांतरण के तहत 33 शिक्षकों भी अब तब विद्यालय आवंटन का इंतजार है। हालांकि ये 48 शिक्षक पांच माह से वेतन उठा रहे हैं।
0 Comments