धामपुर। खंड शिक्षा अधिकारी योगेश पाल ने बताया कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले शिक्षकों को संपूर्ण निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र दक्षता आधारित मूल्यांकन होगा। शिक्षक इसकी तैयारी शुरू कर लें।
बीईओ ने बताया कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों के क्षमता संवर्द्धन के लिए निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन सत्र 2019-2020 में ऑफलाइन माध्यम से तथा सत्र 2020-2021 में दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया गया। निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 मॉड्यूल्स पर आधारित था। प्रत्येक मॉड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण करने पर शिक्षकों को उस मॉड्यूल का प्रमाण-पत्र ऑनलाइन निर्गत हुआ है।
उल्लेखनीय है कि निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले शिक्षकों को संपूर्ण निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने हेतु केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (CIET), राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT), नई दिल्ली द्वारा दक्षता आधारित मूल्यांकन दीक्षा प्लेटफॉर्म पर शीघ्र कराए जाने की योजना है। निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण करने वाले शिक्षकों, शिक्षिकाओं को प्रस्तावित मूल्यांकन में तैयारी के साथ प्रतिभाग करने हेतु तैयारी शुरू कर लें। संपूर्ण निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र प्रदान करने हेतु होने वाले दक्षता आधारित मूल्यांकन के संबंध में सूचना पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी।
0 Comments