उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस नीति को जल्द लागू करने के लिए सरकार प्रयासरत है। यूपी वास्तविक धरातल पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। राज्यपाल को बताया कि नीति के प्रदेश में क्रियान्वयन के लिए
बेसिक, माध्यमिक, प्राविधिक / व्यावसायिक व उच्च शिक्षा विभाग को शामिल करके 15 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है। सभी विभागों में भी अलग-अलग स्टीयरिंग कमेटी गठित हैं। अगस्त, - 2020 से इनकी वर्चुअल बैठकें, वेबिनार करके कम समय में उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए प्रदेश में न्यूनतम समान पाठ्यक्रम को लागू करा रहे हैं। राज्य विश्वविद्यालयों से अपेक्षा की गयी है कि कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए ।
0 Comments