महराजगंज। उन्नाव जिले के प्राथमिक विद्यालय उगू द्वितीय में तैनात शिक्षक प्रेमचंद्र शुक्ला के प्रमाणपत्र पर जिले के पनियरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डिहवा डोमरा में नौकरी कर रहे शिक्षक को बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को बर्खास्त कर दिया है। उसके विरुद्ध अन्य विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग को शिकायत प्राप्त हुआ था कि उन्नाव जिले के प्राथमिक विद्यालय उगू द्वितीय में तैनात शिक्षक प्रेमचंद्र शुक्ला के प्रमाणपत्र पर पनियरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डिहवा डोमरा में प्रेम शुक्ला नाम के व्यक्ति द्वारा नौकरी किया जा रहा है। जिस पर विभाग ने उसे नोटिस देकर कई बार नक्ष रखने के लिए बुलाया, बुलाए जाने पर वह बीएसए कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ जिस पर विभाग ने प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया तो पता चला कि शिक्षक ने जो भी प्रमाणपत्र लगाए हैं। वह उन्नाव के शिक्षक से मेल खा रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने उसे बुधवार को बर्खास्त कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि उन्नाव जिले के शिक्षक के प्रमाणपत्र पर पनियरा ब्लॉक में नौकरी करने वाले शिक्षक प्रेमचंद शुक्ला को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए धन के वसूली की कार्रवाई भी कराई जाएगी।
0 Comments