Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीजीटी 2021: टीजीटी परीक्षा के विषयों की उत्तरमाला जारी

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सात एवं आठ अगस्त को प्रदेश भर में हुई प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा-2021 के विभिन्न विषयों की उत्तरमाला चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसी के साथ आठ अगस्त को हुई वर्ष 2021 के सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, उर्दू और संगीत विषय की टीजीटी परीक्षा की भी उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी की गई है।



आठ अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह अपनी-अपनी बुकलेट के अनुसार उत्तरमाला का मिलान कर लें। किसी तरह की आपत्ति होने पर साक्ष्य सहित 14 अगस्त तक आनलाइन आब्जेक्शन पोर्टल http://www.upsessb.org/ पर उपलब्ध करा दें।

इसके अलावा सात और आठ अगस्त को हुई विज्ञान, हंिदूी, संस्कृत, गृह विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, वाणिज्य, सिलाई, जीव विज्ञान एवं संगीत गायन विषय की भी उत्तरमाला चयन बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित है। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने कहा है कि उत्तरमाला का मिलान करने के बाद अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से ही आपत्ति के साथ 13 अगस्त तक पठनीय साक्ष्य सहित स्कैन कराकर अपलोड करें।

’>>आपत्ति होने पर आनलाइन शिकायत करने के लिए समय सीमा निर्धारित

’>>ई-मेल या डाक से भेजी जाने वाली आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts