दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएलएड 2021 में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई है। पहले अंतिम तिथि 10 अगस्त थी। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। अब अभ्यर्थी एक सितंबर तक पूर्ण आवेदन का प्रिंट ले सकते हैं।
दरअसल, पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि 10 अगस्त तक 2,42, 200 सीटों के सापेक्ष केवल 1,25, 303 ही आवेदन आए थे। हालांकि पंजीकरण 1,64, 197 अभ्यर्थियों ने कराया है। प्रदेश भर में कुल सीटों के सापेक्ष बहुत कम संख्या में आवेदन आए। इससे बड़ी संख्या में सीटों के रिक्त रह जातीं। इसको देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बीस दिन और बढ़ा दी है। इसके लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन लिए जा रहे हैं। डीएलएड में प्रवेश मेरिट के आधार पर होना है। कोरोना महामारी के 2020 में सत्र शून्य रहा। इसके पूर्व के सत्र में भी काफी संख्या में सीटें रिक्त रह गईं थी।