CM योगी आदित्यनाथ आज 2846 चयनित शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, माध्यमिक स्कूलों में की जा रही भर्ती

 लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से चयनित प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र बांटेंगे। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न विषयों में रिक्त सहायक अध्यापकों के 10,768 शिक्षक भर्ती में चयनित अध्यापकों को दो चरणों में आनलाइन माध्यम से नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। अब तीसरे चरण में 2667 एलटी ग्रेड व 179 प्रवक्ताओं की नियुक्ति होगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग पहले चरण में 3317 शिक्षकों व दूसरे चरण में 436 एलटी ग्रेड व प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर चुका है। गुरुवार सुबह 11 बजे लोकभवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में 200 चयनित शिक्षकों को बुलाया गया है। नियुक्ति पत्र पाने वाले चयनितों को सुबह साढ़े नौ बजे लोकभवन पहुंचना होगा। लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, अयोध्या, कानपुर, प्रयागराज के चयनितों को लोकभवन बुलाया गया है, बाकी को जिलों में जनप्रतिनिधियों नियुक्ति पत्र देंगे।

ज्ञात हो कि सरकार ने पहली बार एलटी ग्रेड परीक्षा का जिम्मा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को सौंपा और लिखित परीक्षा से सहायक अध्यापकों की भर्ती का निर्णय लिया। इसकी लिखित परीक्षा 2018 में कराई गई थी। विभाग ने आनलाइन पदस्थापित किये जा रहे अभ्यर्थियों को उनकी इच्छानुसार जिला व विद्यालयों के विकल्प चयन करने का अधिकार दिया है।