दस्तावेजों के सत्यापन में 38 शिक्षक और शिक्षिकाओं के टीईटी अंक पत्र में गड़बड़ी, BEO को जांच के आदेश, इन भर्तियों के यह हैं शिक्षक

 हरदोई: परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लोक युक्त से शिकायत के बाद शिक्षक भर्तियो की चल रही जांच में 38 शिक्षक और शिक्षिकाओं के टीईटी अंक में पत्र में गड़बड़ी है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इन सभी की महानिदेशक स्कूल शिक्षा को सूची भेजी है। बता दे कि 199 से अधिक शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं और उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। 




वही अलग अलग चरणों में हुई शिक्षक भर्ती 16448,10000,15000,72825 इन सभी की रामनिवास शर्मा द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी और उसी के आधार पर जांच चल रही है। जांच पर गड़बड़ी मिलने पर पांच लिपिकों को निलंबित कर दिया गया है और चयन कमेटी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है वही जांच के लिए विभाग की तरफ से सभी चयनितों की सूची मांगी गई थी जिला स्तर पर टीईटी के अंक पत्रों का आनलाइन सत्यापन किया गया था, उनकी भी सूची विभाग को भेज दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश ने सभी के टीईटी अंक पत्रों के सत्यापन के लिए सचिव नियामक प्राधिकारी को सूची भेज दी है। जिसमें 38 शिक्षक- शिक्षिकाओं के टीईटी अंक पत्रों में गड़बड़ी मिली है।