प्रयागराज : जूनियर हाईस्कूल के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार समाप्त होने वाला है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव की ओर से बुधवार को इस परीक्षा की अंतिम उत्तरमाला जारी की जाएगी। अभ्यर्थी इससे अपनी बुकलेट का मिलान कर सकेंगे।
इसके दो दिन बाद यानी 12 नवंबर को चयन परिणाम घोषित किया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जूनियर हाईस्कूल के लिए सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर को दो पालियों में कराई गई थी।
0 Comments