Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

up ka master: गुरुजी का वेतन आया तो लगी क्रेडिट की होड़, जब दशहरे पर जेब रही खाली तो कुछ नहीं

 दशहरे पर गुरुजी की जेब खाली रही। कह सकते हैं असत्य पर सत्य की विजय का जश्न फीका रहा।

खैर, श्रीराम अयोध्या पहुंचेंगे शक नहीं तो चार दिन देर से ही सही। हां, यह मौका था नेताजी की पहुंच के लिटमस टेस्ट का हक की आवाज के लिए कुछ भी कर गुजरने का दावा करने वालों पर खूब तीर चले । बेचारे करते भी क्या जेब तो उनकी भी खाली रही। भले ही साहब के साथ बैठकर गाहे बगाहे कालर टाइट कर लेते हों। यह सब तो झेलना ही पड़ता है... । इसका भी अलग मजा है। अब 20 दिन बाद श्रीराम अयोध्या आ गए तो दिवाली का जश्न लाजमी है। सरकार ने एक नवंबर को वेतन जारी कर दिया। उधर, नेता गुरुजी ने अपडेट दिया, वेतन आना शुरू। मुस्कुराहट के साथ एक सुर में टिप्पणी आई। ले लो भाई क्रेडिट, लंबी लड़ाई के बाद समय पर आया है वेतन

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts