Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को नहीं मिला प्रवेश पत्र, जमकर हंगामा

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की गड़बड़ी अभ्यर्थियों के भविष्य पर भारी पड़ रही है। आयोग अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद भर्ती के लिए द्वितीय चरण की

परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित करेगा। कुल 18 विषयों की परीक्षा में 17 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होना है। प्रवेश पत्र रविवार को आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए, लेकिन सैकड़ों अभ्यर्थियों को नहीं मिले। द्वितीय चरण की परीक्षा के काफी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र अपलोड नहीं हुआ, जबकि कई के नाम व लिंग में गड़बड़ी है। ऐसे


अभ्यर्थियों ने सोमवार को आयोग पहुंचकर प्रवेश पत्र की मांग किया। उचित जवाब न मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 विषयों में 2003 पदों की भर्ती निकाली है। इसकी परीक्षा तीन चरणों में होनी है। प्रथम चरण की परीक्षा 30 अक्टूबर को हो चुकी है। उसमें भी सैकड़ों अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिला था, जिस पर आयोग पर काफी हंगामा हुआ था। उसी प्रकार की स्थिति द्वितीय चरण की परीक्षा में भी बनी है। जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ और जिनके नाम व लिंग में गड़बड़ी है वे आयोग का चक्कर काट रहे हैं। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि फीस जमा करते समय जिन अभ्यर्थियों ने गलत रजिस्ट्रेशन नंबर भरा था, उन्हीं का प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ। ऐसे अभ्यर्थियों ने मुझसे मुलाकात की थी, उन्हें सारी स्थिति से स्पष्ट कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts