उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी - UP TET ) के एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी हो सकते हैं। यूपीटीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड 17 नवंबर 2021 को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 28 नवम्बर को होगा। रिजल्ट 28 दिसम्बर को जारी होगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से पांच बजे तक दूसरी पाली में जूनियर स्तर की परीक्षा होगी।यूपीटीईटी 2021 के लिए 21.62 लाख आवेदन मिले हैं। कुल 13.52 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 8,10,201 अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। यही कारण है कि फॉर्म की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर थी।
यहां जानें यूटीईटी से जुड़ी अहम तिथियां
- एडमिट कार्ड वेबसाइट पर लोड करने की तिथि - 17 नवंबर 2021
- एनआईसी लखनऊ द्वारा अटेंडेंस शीट प्राप्त कराने की तिथि - 19 नवंबर 2021
- अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटो युक्त अटेडेंस शीट केंद्र व्यवस्थापक को प्राप्त कराने की तिथि - 24 नवंबर 2021
- डबल लॉक में रखने के लिए प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट जनपद मुख्यालय में भेजने की तिथि - 25 नवंबर 2021
- यूपीटीईटी परीक्षा तिथि - 28 नवंबर
- ओएमआर शीट के बंडल परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि - 30 नवंबर 2021
- लिखित परीक्षा के बाद आंसर-की जारी होने की तिथि - 02 दिसंबर
- आंसर-की पर ऑब्जेक्शन की अंतिम तिथि - 6 दिसंबर
- आपत्ति पर विषय विशेषत्र की समिति गठित करके उसके निराकरण करने की तिथि - 22 दिसंबर
- फाइनल आंसर-की जारी करने की तिथि - 24 दिसंबर
- यूपीटीईटी रिजल्ट जारी करने की तिथि - 28 दिसंबर