प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 27 हजार पदों पर भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया।
युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने चेतावनी दी कि सात जनवरी तक विज्ञापन जारी नहीं हुआ और टीजीटी-पीजीटी 2016 व 2021 के चयनित शिक्षकों का समायोजन कर नियुक्ति नहीं दी गई तो आंदोलन शुरू करेंगे। उप सचिव नवल किशोर ने अभ्यर्थियों की मांग चयन बोर्ड के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में ओपी यादव, मदन कुमार, जयप्रकाश यादव, पंकज कुमार, उपेंद्र यादव, शशिधर, रितेश श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद ओझा, अनिल कुमार आदि रहे।
0 Comments