प्रयागराज : पारदर्शी व निष्पक्ष कार्यप्रणाली लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग लगातार नए कदम उठा रहा है। कुछ बदलाव आने वाले दिनों में दिखेंगे। इसमें सबसे अहम बदलाव परीक्षा केंद्रों को लेकर किया जाएगा। आयोग कुछ महीने बाद अभ्यर्थियों को केंद्र की जानकारी परीक्षा शुरू होने से 48 घंटे पहले देगा, जिससे वहां नकल को लेकर कोई साठगांठ न हो सके। अभी परीक्षा से कई दिन पहले केंद्र बता दिए जाते हैं। नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी पूरी हो गई है। पहले किसी छोटी परीक्षा में इसका प्रयोग होगा। फिर समस्त परीक्षाएं नई व्यवस्था के तहत कराई जाएंगी।
लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के अनुसार आने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ सिर्फ जिला की जानकारी दी जाएगी। केंद्र की जानकारी 48 घंटे पहले अभ्यर्थी के ई-मेल, वाट्सएप नंबर पर भेजी जाएगी। इसके साथ समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित की जाएगी। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए राजकीय कालेजों को प्राथमिकता दी जाएगी। एडेड फिर वित्तविहीन विद्यालय केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं, एकल स्तरीय परीक्षा की व्यवस्था खत्म की जाएगी। हर परीक्षा दो व तीन स्तरीय कराई जाएगी।
0 Comments