Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्टाफ नर्स के 448 पदों का विज्ञापन इसी माह

प्रदेश में स्टाफ नर्स (पुरुष) के खाली पड़े 448 पदों का विज्ञापन इसी माह जारी कर दिया जाएगा । लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने बताया कि विज्ञापन जारी होने के लगभग पांच माह में ही स्टाफ नर्स के 4743 पदों पर चयन की प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूर्ण की गई जो अपने आप में एक प्रेरणास्पद मानदण्ड है।


उन्होंने इसके लिए आयोग कार्मिकों की प्रतिबद्धता और संकल्प और आयोग की कार्य संस्कृति को सराहा है, जिन्होंने कोविड 19 महामारी की अवधि में भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृह बनाए रखने के लिए राष्ट्रहित में अपना योगदान किया। प्रदेश में योगी सरकार ने पिछले पौने पांच वर्षों में 4.5 लाख सरकारी नौकरियां देकर अपना संकल्प पूरा किया है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी मिशन रोज़गार धीमा नहीं पड़ा। स्वास्थ्य विभाग के खाली पद भर कर स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत किया।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates