इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में 69 हजार और 68500 शिक्षक भर्ती में हुए भ्रष्टाचार को लेकर लंबे समय से प्रतियोगी छात्रों का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया है।आज दोपहर के बाद कुछ शिक्षक अभ्यर्थी रेलवे पटरी पर पहुंच गए और ट्रेन रोकने की कोशिश करने लगें हैं।
हम आपको बता दें कि विरोध प्रदर्शन दो गुटों में बटा हुआ था। एक तरफ बालसन चौराहे पर चक्का जाम किए तो दूसरी तरफ हजारों की संख्य़ा में शिक्षक अभ्यर्थी रेलवे पटरी पर पहुंच गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनमें प्रतियोगी छात्र और चयनित छात्र भी शामिल थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हटवाया।
0 Comments