Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पति के साथ घर लौट रही महिला शिक्षामित्र से लूट

फफूंद थानाक्षेत्र के ककोर फफूंद मार्ग पर शुक्रवार देर शाम पति के साथ बाइक से रानीपुर से फफूंद आ रही शिक्षामित्र का बाइक सवार पर्स लूट ले गए घटना की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर तलाश की, लेकिन लुटेरे गिरफ्त में नहीं आए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं।
फफूंद निवासी शशिकांत मिश्रा पत्नी साक्षी व बेटी गौरी के साथ गांव रानीपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शुक्रवार देर शाम सात बजे के करीब तीनों सड़क में वापस फफूंद लौट रहे थे। जैसे हो ककोर-फफूंद मार्ग पर ज्वाला देवी मंदिर के पास पहुंचे इसी बीच पीछे से आए एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों में साक्षी के हाथ से पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया। जब तक





शशिकांत गाड़ी रोक पाते लुटेरे साक्षी का पर्स लेकर फरार हो गए। लूट होने की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को साक्षी ने बताया कि वह कोठीपुर गांव के स्कूल में शिक्षामित्र है। लुटेरों ने उसका पर्स लूट लिया। पर्स में 10 हजार रुपये व एक में मोबाइल था। थाना प्रभारी ललिता कुमारी ने बताया कि जांच की जा रही है। बताए गए हुलिए और सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts