कन्नौज बीएसए ऑफिस में रिश्वतखोरी का खेल अफसरों की शह पर चल रहा था। यह बात एंटी करप्शन टीम की वरिष्ठ लिपिक से पूछताछ के दौरान सामने आई।
- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 97 हजार पदों पर भर्ती को चलाए जाएंगे आरटीआई अभियान
- पीसीएस-2020: कटआफ से अधिक अंक पाने वाले चयन से वंचित
- बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक राहत भरी खबर, मेडिकल लीव लेने पर अब नहीं रुकेगा वेतन
- व्हाट्सएप पर हाजिरी से भड़के शिक्षक, शिक्षक संगठनों ने जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर की आदेश निरस्त करने की मांग
- शिक्षकों की उपस्थिति की डीएम करेंगे निगरानी, गुरुजी स्कूलों से व्हाट्सएप पर लगा रहे हैं हाजिरी
डेढ़ साल पहले जनपद के प्राथमिक स्कूलों को करीब 1450 सहायक अध्यापक मिले थे। वरिष्ठ लिपिक में बताया कि अधिकारियों की ओर से एरियर की 1400 फाइलों के निस्तारण के लिए प्रत्येक से 10 हजार रुपये लेने की बात कही गई थी। लिपिक ने वरिष्ठ अधिकारी का नाम नहीं बताया एंटी करप्शन अब लिपिक के बयान सच तलाश रही है लिपिक की बात मानें तो 1400 फाइलों के निस्तारण के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपये की वसूली होनी थी। इसी
- परिषदीय शिक्षकों के लम्बित प्रकरण सिटीजन चार्टर के आधार पर निश्चित समयावधि में निस्तारित किये जाने विषयक मांग पत्र का प्रेषण।
- जिले के शिक्षामित्रों एवं सहायक अध्यापकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण 18 से 21 अप्रैल तक आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी, लिस्ट में चेक करें अपना नाम
- हाउस होल्ड सर्वे की रोज देनी होगी जानकारी,शिक्षक एवं शिक्षामित्र अनुदेशकों को दी गई इसकी जिम्मेदारी
- बीएसए ने वेतन सहित पेंशन रोकते हुए मांगी जांच रिपोर्ट, जाने पूरा मामला
बजह से 1400 शिक्षक-शिक्षिकाओं का एरियर कई महीनों से फंसाकर रखा गया था शिक्षकों को कभी सत्यापन तो कभी कोई न कोई कागज में त्रुटि का हवाला में दिया जा रहा था। लखनऊ और कानपुर की संयुक्त नौ सदस्यीय एंटी करप्शन
टीम ने बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू अलवीर सिंह यादव को सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे 10 हजार रुपये का रिश्वत के साथ पकड़ा। डीएम राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि एरियर के संबंध में जांच कराएंगे।
0 Comments