गाजीपुर, बीएसए हेमंत राव ने करंडा ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सोकनी की प्रधानाध्यापिका ललिता देवी के धन निकासी प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग अग्रिम कार्रवाई की तैयारी में है। बीएसए ने शिक्षिका के मार्च का वेतन सहित पेंशन भी अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।
- UPTET Result 2022 LIVE: भूल गए UPTET पंजीकरण संख्या या पासवर्ड, इस स्टेप को करें फॉलो
- Sarkari Naukri-Result 2022 Notification LIVE: राजस्थान में एजुकेशन सेक्टर में सरकारी नौकरी की बूम, 9760 पदों पर होगी भर्ती
- UPTET Result 2021 Live Updates: Result to be announced soon at updeled.gov.in
- UPTET Result 2022 LIVE Updates: यूपीटीईटी रिजल्ट की घोषणा कुछ ही देर में ही updeled.gov.in पर, ये हैं मिनिमम क्वालिफाईंग मार्क्स
कंपोजिट विद्यालय सोकनी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ललिता देवी सेवानिवृत्त हो गयी है। इन पर आरोप है कि विद्यालय के खाते से स्वयं व बेटा के नाम पर धन निकासी की गयी है। इस प्रकरण के जांच अधिकारी बीईओ सुनिल कुमार सिंह ने एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगी थी, जिसका जवाब नहीं दिया गया है।
- UPTET 2021 Result Live : यूपीटीईटी रिजल्ट आज, लाइफटाइम रहेगी सर्टिफिकेट की वैधता, जानें अपडेट
- UPTET: यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की में 8 प्रश्न गलत, 9 के बदले उत्तर, क्या होगा अंकों का प्रावधान
- आज 2 बजे जारी किए जाएंगे UPTET के परिणाम, इतने प्रतिशत उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष की थी परीक्षा पास
- UPTET 2021 Cut off: कितना होगा यूपीटीईटी का कट ऑफ, यहां जानें कैसे चेक करना है स्कोर
- UPTET 2021 Result: आज जारी होगा यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
अब बीईओ के रिपोर्ट पर बीएसए ने वेतन सहित पेंशन अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। वहीं इस पूरे प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। बीईओ के रिपोर्ट पर विभाग की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शिक्षिका ललिता देवी के रिटायरमेंट से पहले इसी मामले के सामने आने के बाद तत्कालिन बीईओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने पत्रावली पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद शिक्षिका ने पत्रावली आगे बढ़ाने को लेकर 50 हजार रूपया मांगने का अरोप लगाया था। जिसपर बीएसए की रिपोर्ट पर अपर निदेशक (बेसिक शिक्षा) ने बीईओ को निलंबित कर दिया था। वहीं बीएसए ने शिक्षिका धन आहरण प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि बीईओ सुनिल कुमार सिंह ने एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देश जारी किया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments