उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को अब सेवानिवृत्त होने के बाद भुगतान के लिए भटकना नहीं पड़ेंगा। सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कर्मचारियों का पेंशन पेमेंट आर्डर जारी होने के बाद उनकी ग्रेच्युटी तथा राशिकरण का भुगतान सेवानिवृत्ति तिथि से अगले तीन कार्यदिवसों में कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही, पेंशन प्रारंभ होने की तारीख को पेंशनर के बैंक खाते में पेंशन का भुगतान आनलाइन कर दिया जाएगा। वित्त विभाग ने ई-पेंशन पोर्टल के जरिये ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सभी विभागों को शासनादेश जारी कर दिया है।
- योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज सुबह 11 बजे, इन प्रस्तावों पर कैबिनेट की मिल सकती है मंजूरी
- प्राथमिक शिक्षक भर्ती को प्रतियोगियों ने शुरू किया आरटीआई अभियान
- शिक्षक छात्रा अनुपात के पुनर्मूल्यांकन - की मांग वाली जनहित याचिका खारिज
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मिशन से रूबरू होंगे शिक्षक
- सीएम से मिले 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी
अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान ने आनलाइन सेवा पोर्टल epension.up.nic.in के अनुपालन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। ई-पेंशन प्रंबधन के तहत पीपीओ जारी हो जाने के बाद ग्रेच्युटी, राशिकरण का भुगतान कार्मिक की सेवानिवृत्ति तारीख के बाद तीन कार्यदिवसों में हो सकेगा। तय तिथि पर पेंशनर के बैंक खाते में पेंशन का भुगतान भी आनलाइन हो जाएगा।
इस प्रणाली के तहत कर्मचारी को उसके लागिन आइडी के क्रियाशील हो जाने के एक महीने के अंदर अपना यूनीक इम्प्लाई कोड और पंजीकृत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर ई-पेंशन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे फार्म को आनलाइन भरना होगा। वह अपने सेवा संबंधी अभिलेख पोर्टल पर अपलोड भी कर सकता है।
- UPTET 2022 New Notification Updates: इस साल होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द, जानें- एग्जाम पैटर्न व सम्पूर्ण जानकारी
- वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक नहीं बन सकेंगे प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षक
- राज्य विश्वविद्यालय में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य, देखें आदेश
- संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( पॉलिटेक्निक ) 2022 के ऑनलाइन आवेदन पत्रों के संबंध में, परीक्षा कार्यक्रम जारी
- सभी BSA, DC, एवं BEO, कृपया ध्यान दें :-शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रेरणा पोर्टल पर नव-प्रवेशित बच्चों के पंजीकरण की अद्यतन के संबध में
आहरण एवं वितरण अधिकारी का यह दायित्व होगा कि कर्मचारी की ओर से सबमिट किये गए फार्म को वह एक महीने के अंदर पेंशन पेमेंट आर्डर जारी करने वाले अधिकारी को फारवर्ड करे। आहरण एवं वितरण अधिकारी से पेंशन प्रपत्र प्राप्त होने पर एक महीने के अंदर पेंशन पेमेंट आर्डर जारी करने वाले अधिकारी की ओर से पीपीओ जारी कर दिया जाएगा।
यदि तय समयसीमा में वह ऐसा नहीं करते हैं तो पेंशन प्रपत्र स्वत: निदेशक पेंशन को परीक्षण या जांच के लिए सबमिट हो जाएगा। निदेशक पेंशन प्रकरण का परीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि पीपीओ विलंबतम एक हफ्ते में जारी हो जाए।
पीपीओ जारी होने के बाद ग्रेच्युटी तथा राशिकरण का भुगतान सेवानिवृत्ति तिथि से अगले तीन कार्यदिवसों में तथा पेंशन प्रारंभ होने की तारीख को पेंशनर के बैंक खाते में पेंशन का भुगतान आनलाइन कर दिया जाएगा। प्रथम भुगतान के लिए कोषागार में पेंशन की व्यक्तिगत उपस्थिति जरूरी नहीं होगी।
0 Comments