कुलपहाड़ (महोबा)। परिषदीय विद्यालय में अध्यापकों के समय से न आने की शिकायतें मिलने पर एसडीएम कुलपहाड़ श्वेता पांडे ने कंपोजिट विद्यालय गढ़ी सुगिरा का निरीक्षण किया। यहां कुछ शिक्षकों के समय से विद्यालय न पहुंचने की शिकायत अभिभावकों ने की। बच्चों की संख्या भी कम रही। एसडीएम ने बच्चों को कक्षा में पढ़ाया और उनसे सवाल भी पूछे।
- सभी BSA, DC, एवं BEO, कृपया ध्यान दें :-शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रेरणा पोर्टल पर नव-प्रवेशित बच्चों के पंजीकरण की अद्यतन के संबध में
- बेसिक शिक्षा अधिकारी को बंद मिले स्कूल तो कहीं शिक्षक अनुपस्थित, नोटिस देकर वेतन रोकने की कार्रवाई
- नया आयोग हाशिए पर, चयन बोर्ड करेगा भर्तियां: अब होंगी ये भर्तियां
- शिक्षकों-प्रधानाचार्यों के 7268 पद मिले रिक्त, 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल हुई यह भर्ती
- UP Police 9534 एसआई भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 25 अप्रैल से
- पीसीएस-2022 के लिए एक पद पर 2420 दावेदार
परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों के देर से आने की शिकायत एसडीएम को लगातार मिल रही थी। इस कारण बच्चों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। इस पर मंगलवार की सुबह 8:30 बजे एसडीएम कंपोजिट विद्यालय पहुंची। यहां प्रधानाध्यापक सहित सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। बच्चों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि कुछ अध्यापक और अनुदेशक समय से नहीं आते हैं।
- नियुक्ति में आरक्षण से इन्कार पर पुनर्विचार करने का हाई कोर्ट ने दिया निर्देश
- सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अखिलेश से मिले 6800 अभ्यर्थी
- निर्धारित समय तक दफ्तर में कार्मिक रहें उपस्थित, अभी नहीं हो रहा पालन: मुख्य सचिव
- सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती के पदों पर दिव्यांगों के लिए आरक्षण की नई व्यवस्था लागू
- सौ दिन में ही स्वरोजगार के बड़े द्वार खोलेगी योगी सरकार
- शिक्षा विभाग में वरीयता के आधार पर होंगे तबादले
इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रधानाध्यापक अरुणेंद्र अग्निहोत्री को ऐसे अध्यापकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। स्मार्ट क्लास में जाकर उप जिलाधिकारी ने बच्चों को पढ़ाया और उनकी जानकारी ली। छात्र शिवा ने उनसे उनके छात्र जीवन के बारे में पूछा तो उन्होंने बच्चों को ईमानदारी और लगन के साथ अनुशासित रहने को कहा और मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी। विद्यालय में खाना बनाने वाली 9 रसोईया उपस्थित मिली।
शौचालयों में मिली गंदगी
- एसडीएम को निरीक्षण के दौरान शौचालयों में गंदगी मिली जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। प्रधानाध्यापक ने बताया कि गांव में 3 सफाई कर्मी नियुक्त है लेकिन उनमें से कोई भी गांव में सफाई करने नहीं आता है। रसोईया ही विद्यालय की सफाई करती हैं लेकिन शौचालय की सफाई प्राइवेट कर्मी से कराई जाती है। उप जिलाधिकारी ने सभी अध्यापकों को समय से आने और शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया।
0 Comments