🚩 ट्रांसफर ब्रेकिंग 🔊महानिदेशक विजय किरन आनंद बेसिक के अध्यापकों के ट्रांसफर के इन मानकों को लाएंगे अपने शासनादेश में! विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें ...

प्राइमरी का मास्टर ट्रान्सफर | Primary Ka Master Transfer | UP Basic Teacher Transfer | UP Basic shiksha parishad transfer latest News

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा के अधीन परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सरकारी अध्यापको के लिए ट्रान्सफर से जुडी एक अच्छी खबर आ रही है| जिले के अन्दर लगभग 3 वर्षो से कोई भी स्थानांतरण नहीं हुए है| काफी समय से विभिन्न शिक्षक संघ जिले के अन्दर व एक जिले से दुसरे जिले में ट्रान्सफर की मांग कर रहे है| 
शिक्षक संघों के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह बताया कि - 


उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद् (Basic Shiksha Parishad) शिक्षकों के स्थानांतरण/समायोजन की नीति पर सहमति हेतु श्री प्रताप सिंह बघेल जी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा निदेशालय में शाम 5 बजे बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता श्री विजय किरन आनन्द जी महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा की गई। बैठक में AIPTF के राष्ट्रीय सचिव / उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सुशील कुमार पाण्डेय जी भी उपस्थित रहे और विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रदेश के शिक्षकों की समस्याओं को उठाते हुए निराकरण हेतु आवश्यक सुझाव भी प्रदान किये। बैठक में निम्न निर्णयों पर सहमति बनी--


1 सर्वप्रथम स्थानांतरण का मौका शिक्षकों को कम अध्यापक संख्या वाले विद्यालयों में जाने को दिया जाएगा। जिन विद्यालयों में छात्र शिक्षक अनुपात कम होगा, उस विद्यालय में ट्रान्सफर होने के चांस अधिक होंगे| एकल विद्यालयों में अध्यापक आसानी से ट्रान्सफर पा सकेंगे|

2- तत्पश्चात सरप्लस शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा। जिन विद्यालयों में शिक्षक अधिक व छात्र कम है| वहां से ट्रान्सफर किए जायेंगे|

3 - अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण वर्ष भर किये जायेंगे, परन्तु कार्यमुक्ति 31 दिसम्बर से 15 जनवरी और 20 मई से 15 जून के मध्य ही की जाएगी।

4 पदोन्नति अगस्त माह में की जाएगी। 

5- संविदा कर्मियों के सम्बंध में संशोधित आदेश निर्गत किया जाएगा।