महराजगंज। आधार प्रमाणीकरण के कार्य को समय से पूरा न करना अब विद्यालय के शिक्षकों को भारी पड़ेगा। कार्य को पूरा किए जाने के लिए उन्हें 30 जून तक का समय दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा न करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाए।
प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज आंकड़े के मुताबिक जिले में कुल 268749 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से अब तक केवल 24533 छात्र-छात्राओं के आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा किया गया है, शेष 244216 विद्यार्थियों के प्रमाणीकरण के लिए विद्यालय के शिक्षकों को पूरी तत्परता से जुटना होगा। ऐसा न किए जाने पर यह माना जाएगा की शिक्षक इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं तथा उनकी जवाबदेेही सुनिश्चित करते हुए उनका वेतन रोक दिया जाएगा।
-----------
परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कराना शासन की प्राथमिकता में है। इसमें शिथिलता बरतने वाले शिक्षकों का वेतन रोका जाएगा। ऐसे में खंड शिक्षा अधिकारी समय से कार्यों को कराया जाना सुनिश्चित करें।
रवींद्र सिंह, प्रभारी बीएसए