प्रदेश में लेखा परीक्षक के 270 और सहायक लेखाकार के 1571 कुल 1841 पद खाली होने के बावजूद न होने से प्रशिक्षित बेरोजगारों में निराशा बढ़ती जा रही है।
युवाओं ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे स्नातक बीकॉम एवं ‘ओ’ लेवल डिग्रीधारक हैं। लेकिन आयोग द्वारा 2016 के बाद से सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक के पद पर विज्ञापन नहीं निकाले जाने के कारण भटक रहे हैं। प्रदेश के अनेकों विभागों ने सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक भर्ती का अधियाचन आयोग को भेजा है। प्रारम्भिक आर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 की वैधता अक्टूबर 2022 तक ही है। यदि पीईटी 2021 के जरिए इन रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन न निकाला गया तो बहुत से अभ्यर्थी ओवरएज भी हो जाएंगे।
0 Comments