Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

DELED 2021: प्रथम सेमेस्टर का परिणाम हुआ घोषित , अपना रिजल्ट देखने हेतु नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग करें

 डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर में 63% प्रशिक्षु फेल

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने गुरुवार को डीएलएड के विभिन्न सत्रों की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। सर्वाधिक 124319 प्रशिक्षु…

प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने गुरुवार को डीएलएड के विभिन्न सत्रों की सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। सर्वाधिक 124319 प्रशिक्षु डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें से परीक्षा में उपस्थित 120852 प्रशिक्षुओं में से 75956 (62.85%) फेल हो गए। 44681 (36.97%) प्रशिक्षु पास हो सके। 3467 अनुपस्थित रहे और 199 का परिणाम अपूर्ण है।

डीएलएड 2019 तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 51866 प्रशिक्षुओं में से 50148 उपस्थित हुए। इनमें से 15434 (30.77%) पास हो सके और 34621 (66.75%) फेल हो गए। डीएलएड 2019 द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा के लिए पंजीकृत 29375 प्रशिक्षुओं में से 25771 उपस्थित हुए। इनमें से 12344 (47.89%) पास हो सके और 13415 (52.05%) फेल हो गए।

डीएलएड 2018 चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा के लिए पंजीकृत 11605 प्रशिक्षुओं में से 11365 उपस्थित हुए। इनमें से 3869 (34.04%) पास जबकि 7485 (65.86%) फेल हो गए। डीएलएड 2018 तृतीय सेमेस्टर परीक्षा में पंजीकृत 9654 प्रशिक्षुओं में से 9558 उपस्थित हुए। इनमें से 3431 (35.89%) पास और 6112 (63.94%) फेल हैं।





डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा में शामिल 5372 प्रशिक्षुओं में से 1931 (35.94%) पास और 3441 (64.05%) फेल हैं। डीएलएड 2017 चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा में समिलित 2634 प्रशिक्षुओं में से 2066 (78.43%) पास और (21.48%) फेल हैं।

डीएलएड 2021 – प्रथम सेमेस्टर का परिणाम हुआ घोषित , अपना रिजल्ट देखने हेतु नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग करें

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts