इलिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय अर्जीकलां के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह और सहायक अध्यापक शिखर सिंह को निलंबित कर दिया।
प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह तथा सहायक अध्यापक शिखर सिंह पर पिछले कई वर्षों से विद्यालय से अनुपस्थित रहने का आरोप था।विकासखंड के अर्जीकलां गांव में विद्यालय से दोनों शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी और बीईओ शहाबगंज को मोबाइल फोन द्वारा सूचना दी और मौके पर आने की मांग की। जिस पर मौके पर पहुंचे बीईओ अजय कुमार का ग्रामीणों ने घेराव कर हंगामा किया। ग्रामीणों ने कहा कि सात वर्षो से प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह और कई वर्षों से सहायक अध्यापक शिखर सिंह विद्यालय में नहीं आते हैं। इसके अलावा विद्यालय से शिक्षक पंजिका रजिस्टर भी गायब मिला तथा छात्र उपस्थिति पंजिका रजिस्टर पर भी एक अगस्त से 10 अगस्त तक बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी जबकि एमडीएम पर उपस्थिति दिखाई गई थी। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में आरोप सही पाए गए बीईओ के रिपोर्ट के बाद बृहस्पतिवार को बीएसए ने कार्रवाई का आदेश दिया।
0 Comments